Jalaun news :;उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में पीएम आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकान में खुदाई कर रहे मजदूरों में उस समय खलबली मच गई जब उन्हें खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में चांदी के सिक्के व कड़े मिले। खुदाई में खजाना निकलने की खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई और सिक्कों को अपने कब्जे में लेकर थाने भिजवाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुदाई में निकले सिक्के 150 साल पुराने बताए जा रहे हैं।

यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा के रहने वाले किसान कमलेश कुशवाहा पीएम आवास योजना की सहायता राशि से मकान का निर्माण करवा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहाँ काम कर रहे मजदूर मकान की नींव खोद रहे थे उसी वक्त उन्हें नींव खोदते वक़्त कई सिक्के हाथ लगे।

खुदाई के समय खजाना निकलने की ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए । और इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को दी । सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन घर को अपने कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी। जिससे इनकी प्राचीनता के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।
Sdm ने कही ये बात

खुदाई के दौरान निकले सिक्कों के सम्बंध में एसडीएम राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सूचना क्षेत्राधिकारी से मिली और वह पुलिस और राजस्व टीम द्वारा कराई गई है इसमें चांदी के सिक्के और कड़े निकले हैं कार्यवाही प्रचलित है।