पत्रकार की माताजी के निधन पर आयोजित हुई श्रदांजलि सभा,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । पत्रकार को मातृशोक होने पर मित्रमंडल व नगर के पत्रकारों द्वारा श्रृद्धांजलिसभा संपन्न हुई जिसमें उन्हें श्रृद्धांजलि देकर मां की महिमा का वर्णन किया गया।
नगर के व्यापारी अतुल खन्ना व पत्रकार आलोक खन्ना की मां मालती खन्ना पत्नी जीवन सहाय खन्ना का निधन बीती 16 जनवरी को हो गया था। उनके निधन पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन मित्र मंडल व नगर के पत्रकारों द्वारा किया गया। जिसमें मित्रमंडल के संयोजक सुशील मास्साब ने मां की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि संसर मे मां के समान कोई दूसरा नही इसलिए मां का जितना भी बखान किया जाये वो कम ही है। बुंदेली भाषा में कहा कि तीन लोक, नौ खंड, भुवन चौदह में कीरत छाई। धरती माता, गऊ माता, गंगा, गीता सुख दाई।। जई जर के सब जऊआ, छऊआ, लरका लोग लुगाई। कच्चे पक्के कुड़वारे की पालन हार मताई।। वहीं, नगर के पत्रकारों ने बबलू सिंह सेंगर महिया की अध्यक्षता में दिवंगत को श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर महेश स्वर्णकार, बृजेश उदैनिया, राकेश प्रजापति, सुनील श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, राजेंद्र बाथम, ब्रह्मकिशोर श्रीवास्तव, शाकिर हसन वारिसी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, देवेश स्वर्णकार, रामकेश साहू, कौशल किशोर श्रीवास्तव, कपिल सोनी, लकी तोमर, पवन याज्ञिक, जावेद अख्तर, पुष्पेंद्र सिंह यादव, आशीष द्विवेदी, अरूण वर्मा, अतुल पांडेय, विष्णु अग्रवाल, सुशील श्रीवास्तव, रंजीत गौतम, अनुराग अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, लोकेंद्र कुमार, अनिल प्रजापति, विनय निगम, प्रयाग गुरु, राजकुमार आचार्यजी, ओमशंकर, इमरान मास्टर, कमल मास्टर, संजीव प्रधान, विष्णु नेता, रामबाबू प्रधान, डॉ. प्रेम जागनेवा, अंचल, आलोक सैनी, हरिश्चंद्र पहारिया, अजेय, जशवंत, रियाज नेता, दिगंबर शेवड़े, मगन भगत, भगवानदास भगत, सुरेश भगत, प्रहलाद आचार्य, तुला वर्मा, राजू यादव, रंजीत, नईम मेंबर, गोविंददास पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment