Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में सी.पी.एम. नेता सीताराम येचुरी के निधन पर अर्पित की गई श्रदांजलि,,

Jalaun news today । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव और पार्टी के संसदीय समूह के नेता सीताराम येचुरी के निधन पर कम्युनिस्ट नेताओं ने श्रृद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव पार्टी के संसदीय समूह के नेता सीताराम येचुरी के निधन पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन कमलेश कुमार आचार्य की अध्यक्षता में उनके आवास कर किया गया। इस दौरान जिला सचिव कमलाकांत वर्मा ने कहा कि सीताराम येचुरी ने वामपंथी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्ष 1974 में वह छात्र आंदोलन से जुड़े और 1984 में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। 12 वर्ष तक संसद में उच्च सदन के सदस्य रहे। 2016 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामित अंसारी द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने हमेशा ही गरीब, मजदूर, असहाय व्यक्तियों की आवाज को सड़क से संसद तक पहुंचाया। इंडिया गठबंधन को बनाने में भी उनकी सराहनीय भूमिका रही। उनके निधन में राजनीति में हुई क्षति अपूरणीय है। अंत में उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रताप यादव, डॉ. पूरन सिंह, छन्नू लाल, विनोद नगरिया, चंद्रशेखर बाथम, अंजल अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment