Cyber ठगों से परेशान होकर स्वास्थ्य विभाग में तैनात मैनेजर ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया ये आरोप

Etawah news today। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात एक मैनेजर ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को साइबर ठग परेशान कर रहे थे और इसकी शिकायत उसने साइबर क्राइम में भी की थी मगर कोई कार्रवाई न होने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है। वहीं एसएसपी इटावा ने पूरे मामले में जांच करवाने की बात कही है ।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के उदी में स्वास्थ्य विभाग में तैनात प्रशांत शर्मा को पिछले कई महीनो से साइबर तक परेशान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि साइबर ठगो ने प्रशांत की न्यूड फोटो बना ली थी और इसके बाद वह ब्लैकमेल कर रहे थे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशांत शर्मा के पिता नत्थूलाल ने बताया कि उनके बेटे ने इस संबंध में साइबर क्राइम में शिकायत भी की थी। उनके आरोप है कि इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने से आहत होकर प्रशांत शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

SSP ने कहा होगी जांच

प्रशांत शर्मा की आत्महत्या करने के मामले में इटावा के एसएसपी ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment