जालौन में सड़क पार कर रही बकरियों को ट्रक ने मारी टक्कर,, कई बकरियों की मौत,,

Truck hits goats crossing the road in Jalaun, many goats die

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर के औरैया मार्ग पर सड़क पार कर रही आधा दर्जन से अधिक बकरियों को ट्रक चालक ने टक्कर मारी। ट्रक की टक्कर लगने के कारण बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया खुर्द निवासी पशु पालक इंदल कुमार बकरियों को चराने गया था। चरने के दौरान बकरियां औरैया मार्ग पर सहाव मोड़ पर सड़क पार कर रही थीं। सड़क पार करते समय औरैया की ओर से आ रहे ट्रक ने बकरियों को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छह बकरियां व दो बकरों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक बकरियों को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक की सूचना ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी ट्रक को पकड़कर कोतवाली में खड़ा करा दिया है। पशुपालक ने पुलिस को बताया कि बकरियों के मरने के कारण उन्हें लगभग 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment