
Lucknow news today ।, यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अवधी विकास संस्थान द्वारा आयोजित तुलसी जयंती अवधी दिवस और तुलसी अवध श्री सम्मान 2024 का कार्यक्रम आज लखनऊ के गोमती नगर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर अवधी भाषा और साहित्य में विशेष योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित व्यक्तियों की सूची:







तुलसी अवध श्री सम्मान 2024:

अतुल गर्ग (फिल्म लेखन, फिल्म निर्माण एवं निर्देशन)
*अवध गौरव सम्मान 2024:
डॉ. अनिल पाठक (आईएएस)
- राम सिंहासन “प्रेम” (आईएएस)
- सूर्यपाल गंगवार (आईएएस)
- डॉ. अखिलेश निगम (आईपीएस)
- अमित निगम ( आईआरएस )
- दीपक सिंह (पूर्व एमएलसी)
- डॉ. अतुल अग्रवाल (न्यूरोलॉजिस्ट)
- अग्निहोत्री ब्रदर्स( भजन गायन)
- राकेश नायक (पीपीएस, सामाजिक कार्य)
- राजेश श्रीवास्तव (सामाजिक कार्य)
अवध अस्मिता सम्मान 2024:
- डॉ. विनयदास (अवधी लेखन)
- पंकज प्रसून (लेखन)
- डॉ. सरल शर्मा (काव्यपाठ)
डॉ कात्यायनी सिंह (काव्यपाठ) - कु. प्रिया श्री (कथक)
- प्रदीप श्रीवास्तव (सामाजिक कार्य)
- सौम्या तिवारी(अभिनय)
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश मिश्रा (आईएएस) ने किया, और मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हरीओम (आईएएस) उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें मिथलेश लखनवी की टीम द्वारा प्रस्तुत ग़ज़ल गायन प्रमुख आकर्षण रहा। इस आयोजन में अवधी संस्कृति और साहित्य की समृद्धि को दर्शाने वाली प्रस्तुतियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए अतिथियों ने भी कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवधी विकास संस्थान के अध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि “यह हमारी 15वीं तुलसी जयंती है, जिसे हम अवधी दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मना रहे हैं।”

इस अवसर पर न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना, पूर्व न्यायाधीश सी.बी. पांडेय, पवन गंगवार (आईएएस), वरिष्ठ पत्रकार वाशिंद्र मिश्रा, कैप्टन वंशीधर मिश्रा, विजय सिंह, समीर शेख, राजेश पाण्डेय, राजेश जायसवाल, महेंद्र भीष्म, नंदिता (मुंबई), किशोर चतुर्वेदी, संस्था के पदाधिकारी राजशेखर, वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक सिन्हा और वरिष्ठ अधिवक्ता वसीम सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रबंधन विवेक मिश्रा ‘विष्णु’ का रहा। वही सहायक कार्यक्रम प्रबंधन सौरभ श्रीवास्तव, नीरज यादव एवं राजकुमार की बेहतर भूमिका रही ।
Contact for Advertisement : 9415795867
