एकादशी पर सम्पन्न हुआ तुलसी शालिग्राम का विवाह,,, यहाँ से उठी बारात,,

Tulsi Shaligram's marriage took place on Ekadashi, marriage procession started from here.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में देव उत्थान एकादशी पर नगर में विभिन्न स्थानों पर तुलसी शालिग्राम का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूरी रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तुलसी शालिग्राम विवाह हुआ और हवन भजन कीर्तन के कार्यक्रम किए गए। इसके बाद सामूहिक भोज का कार्यक्रम किया गया। लोगों ने अपने-अपने घरों में तुलसी पर चुनरी चढ़ाई और तुलसी विवाह की रस्म अदा की गई।
गुरूवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर तुलसी-शालिग्राम का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें शालिग्राम की बारात तुलसी को ब्यहाने के लिए गई। पंडित देवनारायण द्विवेदी के सुपुत्र दुर्गेश द्विवेदी के यहां से शालिग्राम की बारात श्रीवीर बालाजी मंदिर पेट्रोल टैंक के पुजारी कमलेशजी की पुत्री स्वरूपा आयुष्मति तुलसी देवी के यहां पहुंची।। उधर, मीना कमल कुमार सिंह की पुत्री स्वरूपा तुलसीजी को ब्याहने के लिए रेखा जगरूप सिंह के यहां से शालिग्रामजी बारात लेकर पहुंचे। द्वार पर मंगलगीतों के साथ बारात की आगवानी की गई। दुल्हन के परिजनों ने पुष्प वर्षा कर बारातियों का स्वागत किया। मंडप में महिलाओं की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित रामकुमार शर्मा व देवेंद्र पुरोहित ने तुलसी माता व शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया गया। महिलाओं ने तुलसी माता को सोलह श्रृंगार सामग्री के साथ ही चुनरी आदि चढ़ाई और विवाह की रस्में अदा की। इसके बाद महिलाओं ने तुलसी माता पर चढ़ी बिदी एक-दूसरे को लगाई। साथ ही शालिग्राम के पैर पूजन का कार्यक्रम हुआ। विवाह के दौरान युवाओं ने जमकर आतिशबाजी छुड़ाई। अंत में तुलसी माता को परिजनों ने रोते हुए विदाई दी। कार्यक्रम में यखिल पटेल, देवनारायण द्विवेदी, दुर्गेश कुमार, सिंटू महाराज, आलोक शर्मा, लवकुश, डोली, रामजी, वंदना, प्रमोद, उमा शिवशंकर, अंश, सानवी छोटू, देवेंद्र प्रजापति, ऋिषभ, क्षितिज, प्रियांशु, अंशुल, मोहर सिंह, अर्पित चौरसिया, जय पचौरी, आशीष पटेल, सुमित आदि ने सहयोग किया। मौजूद रहे।

Leave a Comment