लड़की भगाने वाले आरोपी का साथ देने वाले दो अरेस्ट,,

Jalaun news today ।जालौन नगर में गैर संप्रदाय के लड़के द्वारा भगाई गई लड़की के आरोपी का सहयोग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई । उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 87/ 61 (2 )के तहत मुकदमा पंजीकृत किया । आरोपीयों के जेल भेजने की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी राम सिंह कोतवाल वीरेंद्र कुमार ने बताया की 3 जुलाई को नगर की एक लड़की को गैर संप्रदाय के लड़के द्वारा भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का सहयोग करने वाले जीशान पुत्र निसार मोहल्ला नारोभास्कर ,व मोहम्मद अली पुत्र अब्दुल निवासी नारोभास्कर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह औरैया रोड स्थित चुंगी नंबर 4 के पास प्रताप पुरा रोड के पास खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे कोतवाल वीरेंद्र पटेल, एस एस आई शीलवंत सिंह ,चौकी इंचार्ज कुलवंत, सिपाही ऋषि, तथा महिला सिपाही संध्या ने उक्त दोनों आरोपियों को घेरते हुए पकड़ लिया । और उक्त आरोपियों पर पंजीकृत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment