रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र में हार जीत की बाजी लगाते हुए छिरिया मलकपुरा चौकी पुलिस ने दो व्यक्तियों को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने लगभग 17 हजार रुपये व दो बाइक बरामद की हैं।
छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय को सूचना मिली कि सुढार सालाबाद में मंदिर के पास कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी मौके से भाग निकले। जबकि पुलिस ने मौके से सुमित कुमार व आकाश को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने ताश की गड्डी समेत लगभग 17 हजार रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने मौके से दो बाइक भी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

