Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में गुपचुप तरीके से सास व देवर जमीन का मनमाफिक कुरा बांट करा रहे थे। जानकारी होने पर दूसरे बेटे ने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने से नाराज देवर व सास ने घर में अकेली महिला को गाली-गलौज कर तमंचा दिखाकर डराया धमकाया और वाद वापस लेने की धमकी दी है। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी विनीता देवी पत्नी पवन कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनकी पैतृक कृषि भूमि का देवर और सास मनमाफिक ढंग से कुरा बांट करा रहे थे। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया और एसडीएम न्यायालय में वाद दायर किया। वाद दायर होने पर न्यायालय से नोटिस जारी हो गए। इसकी जानकारी होने पर सास व देवर नाराज हो गए। इसी बीच बीती 20 जून को उनके पति घर पर नहीं थे। वह घर पर अकेली थी। पति के घर में न होने से देवर व सास तमंचा व रस्सी लेकर उनके घर में आ गए और गाली, गलौज करते हुए वाद को वापस लेने का दबाव बनाने लगे। महिला का आरोप है कि देवर व सास ने ने उन्हें मारने का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर उनके पति पवन कुमार आ गए। तो वह दोनों वहां से भाग गए। घायल अवस्था में उसे पहले बाबई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडीकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कोतवाली में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने एसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी सास व देवर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।