रंजिश के चलते भिड़े दो पक्ष,,पुलिस ने दर्ज किया मामला,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर लाठी, डंडे चले। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गंभीर रूप से घायल महिला को झांसी रेफर किया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी निवासी कैलाश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही शिवम उनसे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करते रहते हैं। आरोप लगाया कि शनिवार की देर शाम शिवम अपने साथी सत्यम के साथ शराब के नशे में उनके घर के दरवाजे पर गाली, गलौज कर रहे थे। जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो शिवम ने मारपीट शुरू कर दी। जब वह घर के अंदर बचने के लिए घुसे तो पीछे से शिवम ने अपने अन्य साथी रिषभ, सचिन, सनी, मनोज, सुनील, प्रथम निवासीगण मोहल्ला गणेशजी व दो अन्य लोगों को बुला लिया और सभी हाथों में लाठी, डंडे, पत्थर व कुल्हाड़ी लेकर घर के अंदर घुस गए। उन्होंने वहां मौजूद उनके बेटे तरूण, धर्मेंद्र और बीच बचाव के लिए आई पुत्रवधू पूजा के साथ भी मारपीट की। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पूजा को सीएचसी से झांसी रेफर किया गया। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे तो वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल कराकर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, दूसरे पक्ष से शिवम ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी अभिषेक, प्रदुम्न, विकास व प्रथम के साथ घर में बैठकर गोवर्धन पूजा का पर्व मना रहे थे। तभी रंजिश को लेकर कैलाश, तरूण, धर्मेंद्र, आलोक व केशव निवासीगण मोहल्ला गणेशजी जबरन घर में लाठी, डंडे लेकर घुस आए और गाली, गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट में उन्हें चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ितों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले को लेकर कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment