Jalaun news today ।जालौन नगर में दुकान के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालमभट्ट निवासी मोहम्मद साजिद ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान को लेकर मोहल्ले के ही सकूर के साथ विवाद चल रहा है। शुक्रवार की रात उनका भाई वाहिद दुकान बंद कर रहा था। तभी वहां सकूर के साथ रऊफ व मारूफ आ गए और भाई के साथ गाली, गलौज करने लगे। जब भाई ने गाली देने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जब मां रईसा उसे बचाने के लिए पहुंची तो मां के साथ भी मारपीट की। जिसमें उन्हें चोटें आई हैं। मारपीट के बाद तीनों लोग शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घायलों का चिकत्कीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।