शादी समारोह में भिड़े दो पक्ष,, पुलिस ने शुरू की जांच,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने मारपीट की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी शिल्पी पत्नी मुन्नेश ने पुलिस को बताया कि कोतवाली माधौगढ़ क्षे,त्र निवासी सागर, वेदप्रकाश और सीमा नगर में स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। शादी समारोह के दौरान वह विवाद करने लगे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पति मुन्नेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की। उधर, माधौगढ़ निवासी सागर ने पुलिस को बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए था। उसे देखकर मुन्नेश उसके साथ गाली, गलौज करने लगा। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो मुन्नेश के साथ उसकी पत्नी शिल्पी व दीपक ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment