Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रुपयों के लेन देन को लेकर हुए विवाद में दो युवकों के बीच विवाद के बाद हाथापाई हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में रुपयों के लेन देन को लेकर एक पक्ष के शिवरूद्र सिंह व दूसरे पक्ष के नीरज सिंह के बीच वाद विवाद हो रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली, गलौज होने लगी। रोकने के बाद भी न मानने पर दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। वहां मौजूद लोगों के समझाने के बाद भी न मानने पर उन्होंने पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
