आग तापते समय भिड़े दो युवक,, कोतवाली में दी तहरीर

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में आग तापते समय हुए गांव के युवक ने दूसरे युवक के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकौती निवासी आनंद कुमार ने पुलिस को बताया कि सर्दी के चलते वह घर के बाहर अलाव जलाकर आग से ताप रहा था। तभी वहां गांव का ही एक युवक आया और विवाद करते हुए गाली, गलौज करने लगा। जब उसने गाली देने से मना किया तो उसने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने उसे बचाया तो वह धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment