रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।जालौन सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन और महिला डॉक्टर की तैनाती कराने की मांग करते हुए नगर के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
नगर के अशफाक राईन, एड. बृजमोहन कुशवाहा, सैयद तकी अहमद, जाकिर सिद्दीकी, आसिफ रफाकती, मोहम्मद सिद्दीक, अब्दुल कयूम, सैयद समीर आदि ने एसडीएम हेमंत पटेल को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन द्वारा अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए जगह को चयनित कर अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित भी कर दी गई है। लेकिन इस मशीन का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को जानकारी ही नहीं है कि मशीन चालू है अथवा नहीं। यदि चालू है तो किन किन दिनों में मरीजों को यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने मशीन को चालू कराने की मांग की है। ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके और उन्हें प्राइवेट सेंटरों पर जाकर धन खर्च न करना पड़े। बताया कि सीएचसी में तैनात महिला सर्जन डॉ. गरिमा सिंह अवकाश पर हैं। उनके स्थान पर जिन महिला डॉक्टर की तैनाती की गई थी वह भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सीएचसी में आने वाली महिला मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने जनहित में सीएचसी में महिला डॉक्टर की तैनाती कराने की मांग की है।






