Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द लगेगी अल्ट्रासाउंड की मशीन,,सीएमओ ने जारी किया पत्र

Jalaun news today । जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाएगी। इसकी स्वीकृति हो चुकी है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शिकायत का निस्तारण करते हुए इस संबंध में शिकायतकर्ता को लिखित रूप से अवगत कराया गया है।

यह की गई थी शिकायत


नगर के अशफाक राईन ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते हुए लिखा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन 500 से 700 मरीज आते हैं। जिनमे आधे से अधिक महिला मरीज होती हैं। इनमें से कई मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने की आवश्यकता पड़ती है। सीएचसी में यह सुविधा उपलब्ध न होने से मरीजों को बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा जाता है। मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए उरई ले जाना पड़ता है। जहां लगभग एक हजार रुपये अल्ट्रासाउंड कराने में खर्च होते हैं। इसके अलावा आने जाने का खर्च, वाहन खर्च अतिरिक्त होता है। जिससे मरीजों व उनके तीमारदारों को काफी दिक्कत होती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई जाए।

जारी पत्र

उनकी शिकायत का निस्तारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से किया गया है। जिसमे शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया है कि शासन द्वारा सीएचसी जालौन के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। केंद्र का पंजीकरण होने के बाद संबंधित फर्म द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने पर उसे सीएचसी में स्थापित करा दिया जाएगा। यह जानकारी मिलने पर नगरवासी खुश नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment