Lucknow । उत्तर प्रदेश में आज एक बहुत बड़ी खबर प्रकाश में आई है। दरअसल आज यूपी एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद व एक अन्य शूटर ₹5 लाख के इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद मार गिराया। बताया जा रहा है कि झांसी जिले के बड़ागांव और पारीछा के बीच में हुई इस मुठभेड़ में 50 राउंड गोलियां दोनों तरफ से चली इसके बाद पुलिस ने पांच ₹5 लाख के इनामी दोनों को मुठभेड़ के बाद मार गिराया।

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे दोनों
प्रयागराज जनपद में बीते माह हुए राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व दो पुलिसकर्मियों की प्रयागराज में फिल्मी स्टाइल में गोलियां चला कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस और एसटीएफ की टीमें माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत अन्य आरोपियों को खोज रही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद समेत अन्य आरोपियों पर इनाम घोषित किया था । जिसे आज मुठभेड़ में शूटर समेत मार गिराया गया।

झांसी जिले में हुआ एनकाउंटर

असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के संबंध में यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि झांसी जिले में एसटीएफ की टीमों ने ₹5 लाख के इनामी बदमाश असद और गुलाम को मुठभेड़ के बाद मार गिराया ।
बेटे की मौत की खबर सुन कोर्ट में बुरी तरह रोया अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद साबरमती जेल से पेशी पर प्रयागराज लाया गया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेटे असद की एनकाउंटर में ढेर होने की जानकारी जब अतीक अहमद को मिली तो वह कोर्ट में ही काफी देर तक रोता रहा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने दी एसटीएफ टीम को बधाई

5 लाख रुपये के इनामी बदमाश असद और गुलाम के मुठभेड़ में मार गिराने की सूचना के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एसटीएफ की टीम को बधाई दी है।
