लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में हुई विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है। यूपी की विपक्षी पार्टी द्वारा हमला करते हुए कहा गया कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के धूमनगंज क्षेत्र में आज शाम पुलिस की सक्रियता को धता बताते हुए बेखौफ बदमाशों ने 2005 में हुई बसपा विधायक की हत्या में मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की उस समय फिल्मी स्टाइल में गोलियां और बम चलाकर हत्या कर दी थी जब वह कोर्ट से वापस अपने घर जा रहे थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है।
मुख्य विपक्षी पार्टी सपा द्वारा कही ये बात
प्रयागराज में हुई घटना को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी द्वारा ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला गया। कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। भाजपा सरकार किसी को न्याय नहीं दे सकती । प्रयागराज में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह और गनर की हत्या अत्यंत दुःखद है। हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्यवाही करे सरकार।
