रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बेकाबू कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी कार व चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम सरावन निवासी शैलेंद्र कुमार दिनांक 27 मई को किसी काम के चलते बाइक लेकर उरई गया था। शाम को वह वापस अपने गांव लौट रहा था तभी बंबा के पास स्थित हनुमान मंदिर पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कार के चालक ने बेकाबू होकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से शैलेंद्र बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, कार चालक बाइक सवार को वहीं छोड़कर मौके से भाग निकला। राहगीरों ने हादसे की सूचना यूपी 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हो सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। वहीं, पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
