SM अरशद
Lucknow sports news । राजधानी लखनऊ मे अप्रैल माह मे अंडर 14 टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है इस प्रतियोगिता मे कुल 8 टीमें बनाई जाएगी रंगीन परिधान और सफ़ेद गेंद से होने वाली प्रतियोगिता मे विजेता को 20000/- उपविजेता को 15000/- प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट को 5000/- बेस्ट बैट्समैंन को 2500/- बेस्ट बॉलर को 2500/- बेस्ट फिल्डर को 2500/- इमरजिंग प्लेयर को 2500/- का नगद पुरुस्कार एवं अन्य कई पुरस्कार दिये जाएंगे इस प्रतियोगिता मे 1 सितंबर 2010 के बाद जन्मे खिलाडी भाग ले सकते है इस प्रतियोगिता के ट्रायल लखनऊ, गोंडा ,बहराइच बस्ती आदि जिलों मे किये जाएगे अधिक जानकारी के लिए खिलाडी 9721670346 पर सम्पर्क कर सकते है।

