केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वोट डालने के बाद मीडिया से कही यह बात,, भाजपा की चल रही लहर

Union Minister Narendra Singh Tomar said this to the media after casting his vote,

MP news today । मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान किया जा रहा है। इस अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है यहाँ पर भाजपा स्पष्ट सरकार बनाएगी।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में आज मतदान चल रहा है। इस बीच वोट डालने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे और उन्होंने वोट डाला।

मीडिया से कही यह बात

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने मीडिया से बात की । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है। भाजपा के पक्ष में वातावरण है। केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं और विकास को पसंद किया जा रहा है और इसके आधार पर मैं विश्वासपूर्वक कह सकता हूं कि भाजपा मध्य प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी।

Leave a Comment