अज्ञात वाहन ने मारी ऑटो में टक्कर,, चार की मौत,, 1 घायल,,

Up news : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में आज उस समय हड़कंप मच गया जब सवारियां लेकर जा रहे एक ऑटो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की तहकीकात करना शुरू कर दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में सवारी लेकर आ रहे एक ऑटो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पर सवार 5 यात्रियों में से 4 की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

इस पूरे प्रकरण के संबंध में एसपी अमरोहा आदित्य लांगहे ने मीडिया को बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और चारों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना का कारण क्या है इस संबंध में वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य तरह से जांच की जा रही है परिवार वाले जो तहरीर देंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment