बेमौसम बारिश : DM लखनऊ विशाख G उतरे ग्राउंड जीरो पर.,sdm मोहनलालगंज को दिए ये निर्देश

Lucknow news today । बेमौसम बारिश के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा मोहनलालगंज स्थित हुलासखेड़ा गांव में जाकर बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल में हुए प्रभाव एवं हानि के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को राजस्व टीम बनाकर फसल नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश भी दिये। जनपद में सभी तहसीलों में राजस्व टीम के माध्यम से सर्वे के निर्देश एडीएम एफ.आर. को दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने अपने तहसील अंतर्गत ग्रामों का निरीक्षण किया गया और गेहूं की फसल में हुए प्रभाव एवं हानि के सम्बन्ध में सर्वे किया गया| उप जिलाधिकारी सदर द्वारा ग्राम लौलाई, पपनामउ एवं मेहोरा का निरीक्षण किया गया|

बारिश के दृष्टिगत कोई जन हानि और फसल का नुकसान नहीं पाया गया| उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर द्वारा कल्ली पूर्व, कल्ली पश्चिम और कल्ली परवर पश्चिम का निरीक्षण किया गया| किसी प्रकार कि जन हानि व प्रथम दृष्टया फ़सल का नुकसान नहीं पाया गया| उप जिलाधिकारी बक्शी का तालाब द्वारा सरौरा, दुग्गौर, पैकरामउ और बेहटा ग्राम और उप जिलाधिकारी मलिहाबाद द्वारा ग्राम ऊँचा खेड़ा का निरीक्षण किया गया| किसी प्रकार कि जन हानि व प्रथम दृष्टया फ़सल का नुकसान नहीं पाया गया| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों द्वारा यदि किसी नुकसान की सूचना दी जाती है तो प्राथमिकता पर उस सूचना का संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाय|

आपका अपना पेपर

Leave a Comment