यूपी एटीएस एसटीएफ व लोकल पुलिस ने 26 जनपदों में की पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी,, 57 हिरासत में,, एडीजी कानून व्यवस्था ने विस्तार से दी जानकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार की सुबह से ही स्थानीय पुलिस और एसटीएफ व एटीएस की टीमों ने पीएफआई के सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए पूरे प्रदेश से 57 लोगों को हिरासत में लिया है। उत्तर प्रदेश में पीएफआई के सदस्यों के ऊपर की गई छापेमारी और 57 लोगों को हिरासत में लेने के संबंध में यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त संगठन के सदस्यों की बढ़ती हुई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को देखते हुए जनपदीय पुलिस एसटीएफ एवं एटीएस की टीमों ने संयुक्त रुप से प्रदेश के 26 जनपदों में एक साथ संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के ठिकानों पर रेड की गई जिनमें कुल 57 व्यक्ति हिरासत में लिए गए। इस रेड के उपरांत मौके पर बरामद विभिन्न प्रकार के अभिलेखों एवं साक्ष्यों का संयुक्त रुप से विश्लेषण किया जा रहा है उपलब्ध अभिलेखों एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

विस्तार से जानकारी देते adg कानून व्यवस्था

Leave a Comment