रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के वर्ष 2026 के चुनाव को लेकर मतदान कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मुंसिफ कोर्ट परिसर में 20 और 21 जनवरी को चुनाव कार्यक्रम संपन्न होगा। यह जानकारी अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार ने दी है।
पूर्व अध्यक्ष बार संघ अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार लिटौरिया ने जानकारी देकर बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के चुनाव के लिए तहसील स्तर पर मतदान केंद्र मुंसिफ कोर्ट, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) जालौन परिसर में बनाया गया है। इस मतदान केंद्र पर कुल 140 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी सिविल जज (जूनियर डिवीजन) जालौन जावेद खान और मतदान अधिकारी सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अरुण दुबे व सहायक शिवदत्त की देखरेख में संपन्न होगी। मतदान की तिथि 20 और 21 जनवरी है, जिसमें मतदान का समय प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। मतदान में वही अधिवक्ता भाग ले सकेंगे जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। मतदाताओं को अपना नवीन जारी सीओपी कार्ड मतदान अधिकारी को दिखाना अनिवार्य होगा। मतदान के दौरान मतदान स्थल पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। मतदान स्थल से 100 मीटर की परिधि में प्रत्याशी के प्रचार केंद्र बनाने और प्रचार सामग्री लगाने पर रोक रहेगी। बताया कि मतदान के दौरान न्यायालय परिसर के सामने मंडी गेट कट से लोना रोड कट तक आवागमन बंद रहने की भी संभावना है। मतदान के लिए आने वाले अधिवक्ताओं का प्रवेश गेट नंबर एक से होगा, जबकि गेट नंबर दो से वादकारी और अन्य अधिवक्ताओं का आवागमन रहेगा। चुनाव में कुल 333 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 25 प्रत्याशी निर्वाचित होंगे। प्रत्येक मतदाता अधिवक्ता को वरीयता क्रम में 1 से 25 तक मतदान करने का अधिकार होगा।





