UP By election news। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज सुबह से मतदान चल रहा है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी कड़ी में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मतदाताओं को प्रशासन द्वारा वोट न डालने का आरोप लगाया है।
मीडिया के सामने लगाया आरोप
कानपुर की शीशामऊ विधानसभा से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने भारत समाचार न्यूज़ चैनल पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक हमारे बूथ एजेंट को चमनगंज अशो ने बहुत बुरी तरह से पीता है उनका कहना है कि चुनाव इस तरीके से होता है अगर इतना ही ख्वाब दर है तो आप चुनाव क्यों कर रहे हैं आपके हारने का इतना डर है तो आप चुनाव ही मत करिया सीधा सर्टिफिकेट ले लीजिए मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब निर्वाचन आयोग द्वारा यह स्पष्ट मना किया गया है कि पुलिस प्रशासन आईडी चेक नहीं करेगा इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को हड़काया जा रहा है उन्होंने मीडिया से कहा कि आप वोटर के पास जाकर उनकी समस्या को सुनिए तो यह अच्छा होगा कि हमारी बात आपके कमरे के माध्यम से निर्वाचन आयोग तक पहुंच जाए और निष्पक्ष चुनाव हो सके और चुनाव आयोग इसको संज्ञान में ले।
सुबह 11 बजे तक हो चुका इतने प्रतिशत मतदान
➡खैर में 11 बजे तक 19.33% मतदान
➡करहल में 11 बजे तक 20.20% मतदान
➡सीसामऊ में 11 बजे तक 15.91% मतदान
➡कटेहरी में 11 बजे तक 24.27% मतदान
➡मझवां में 11 बजे तक 20.41% मतदान
➡मीरापुर में 11 बजे तक 26% मतदान
➡गाजियाबाद में 11 बजे तक 12.87% मतदान
➡फूलपुर में 11 बजे तक 17.68% मतदान.