UP By-election : समाजवादी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची,,करहल से तेजप्रताप यादव मैदान में,, देखिये पूरी सूची

UP By – Election News। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को समाजवादी पार्टी ने करहल समेत कई अन्य सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी द्वारा इसकी लिस्ट भी जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट के अनुसार करहल से तेजप्रताप यादव को उम्मीदवार घोषित किया है।

बता दें आपको उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर 2022 में चुने गए विधायकों ने 2024 की लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़के जीत हासिल की थी जबकि कानपुर के सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी । और इसके बाद यूपी की यह 10 विधानसभा मैं उपचुनाव होने का ऐलान किया गया था । प्रदेश की हर पार्टी इन उपचुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है । इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

सपा ने जारी की लिस्ट

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज करहल शीशामऊ फूलपुर मिल्कीपुर कटेहरी और मंझवा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इनमें करहल से तेजप्रताप यादव को करहल सीसा मऊ से नसीम सोलंकी फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी मिल्कीपुर से अजित प्रसाद कटेहरी से शोभावती वर्मा मंझवा से डॉ ज्योति बिंद।


Leave a Comment