Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने किया औद्योगिक क्षेत्र में बने संस्थानों का निरीक्षण,, कही ये बात

मुख्य सचिव ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32, 33, मेडिकल डिवाइसेज पार्क, टॉय पार्क, अपेरल पार्क, एमएसएमई पार्क आदि का किया स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ/गौतमबुद्धनगर: । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32, 33, मेडिकल डिवाइसेज पार्क, टॉय पार्क, अपेरल पार्क, एमएसएमई पार्क आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए विकास कार्यों की गति को और बढ़ाने तथा लैंडस्केपिंग पर अधिक कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्राधिकरण के सेक्टर 32 में स्थापित एवरी डेनिसन कंपनी के फैक्ट्री परिसर का भ्रमण किया तथा फैक्ट्री में लगी नवीनतम टेक्नोलॉजी की मशीनरी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की।


कंपनी के एचआर साउथ एशिया निदेशक अमिताभ सागर वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार ने अपनी टीम के साथ मुख्य सचिव का स्वागत किया और बताया कि एवरी डेनिसन कंपनी के कार्यालय विश्व के 50 देशों में है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में 12 एकड़ में स्थापित इस कंपनी में लेटेस्ट हाई स्पीड कोटिंग टेक्नोलॉजी की मशीनरी लगाई गई है। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा कदम-कदम पर दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
इस मौके पर प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण डॉ0 अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवीन्द्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया व शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना के0के0सिंह सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने किया ट्वीट

Leave a Comment