Lucknow। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर आज RLD ने ( राष्ट्रीय लोकदल) ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज जिन प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है उनमें राया मथुरा से वीरेंद्र सिंह आरएलडी प्रत्याशी बलदेव मथुरा से रामकृष्ण वर्मा RLD प्रत्याशी
राधाकुंड मथुरा से राजकिशोर RLD प्रत्याशी बने बागपत से रियाजुद्दीन आरएलडी प्रत्याशी बने खेकड़ा बागपत से रजनी धामी RLD प्रत्याशी बनीं मवाना मेरठ से अय्यूब कालिया RLD प्रत्याशी मोदीनगर से विनोद गौतम आरएलडी प्रत्याशी लोनी से रंजीता धामा आरएलडी प्रत्याशी बनीं पतला से रीता चौधरी आरएलडी प्रत्याशी बनीं। देखिये पूरी लिस्ट

