यूपी निकाय चुनाव : समाजवादी पार्टी ने की मेयर पद के लिए 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी,, देखिये पूरी लिस्ट

UP civic elections: Samajwadi Party released the list of 17 candidates for the post of mayor, see the complete list

Lucknow news । उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर आज समाजवादी पार्टी ने मेयर पद के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब समाजवादी पार्टी ने सभी मेयर पद की सीटों के लिए उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल फुंक गया है । यहां पर दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे । पहला चरण 4 मई को है तो दूसरे चरण के मतदान 11 मई को होंगे जबकि मतगणना 13 मई को होगी। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने आज मेयर पद के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

इनके नामों पर लगी मुहर

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को मेयर पद के लिए 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। जारी की गई लिस्ट के अनुसार
आगरा से जूही प्रकाश झांसी से सतीश जतारिया शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा फिरोजाबाद से मसरूर फातमा सहारनपुर से नूर हसन मलिक मेरठ से सीमा प्रधान लखनऊ से बंदना मिश्रा कानपुर से वंदना बाजपेई गाजियाबाद से पूनम वाराणसी से ओपी सिंह प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव अलीगढ़ से जमीर उल्लाह खान पूर्व विधायक बरेली से संजीव सक्सेना मुरादाबाद से सैयद रशीद उद्दीन गोरखपुर से काजल निषाद अयोध्या से आशीष पांडे मथुरा वृंदावन से पंडित तुलसीराम शर्मा के नामों का ऐलान हुआ है


Leave a Comment