यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने किया भाजपा सरकार पर प्रहार,,, इन्वेस्टर समिट को लेकर कही ये बड़ी बात

लखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने प्रदेश में अगले माह होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भाजपा सरकार पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें भी इन्वेस्टर समिट किया करती थी लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है इन्वेस्टर समिट घोटाले का एक माध्यम बन गया है। लगभग प्रतिवर्ष यह इवेंन्ट कर प्रचार-प्रसार के साथ ही जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद किया जाता है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री खाबरी ने कहा कि इसके पूर्व जितने समिट हुए हैं हजारों करोड़ के एमओयू साइन होना बताया गया उसमें से कितने उत्तर प्रदेश के धरातल पर आये, यह सवाल बना हुआ है सरकार जवाब देने में असहज है। मंत्रियों एवं अधिकारियों को विदेशों में भेजा गया तद्पश्चात देश के तमाम राज्यों में भेजा गया जो सुख सुविधा लेते हुए शीतकालीन अवकाश भी इसी बहाने मनाये तथा पर्यटन लाभ लिया । श्री खाबरी ने कहा कि अब बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हजारों करोड़ के एमओयू साइन हो रहे हैं।

Download our app : uttampukarnews

Download on playstore : uttampukarnews


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जहां महंगाई विभीषिका बन कर खड़ी है, बेरोजगारी नौजवानों की जान लेने पर अमादा है, कानून व्यवस्था का हाल बदहाल है, किसान अपनी लागत के लिए परेशान है ऐसे हालातों में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद करने का कोई हक सरकार को नहीं है। प्रदेश का नौजवान दूसरे जगहों पर पलायन के मजबूर है।
श्री खाबरी ने कहा कि प्रदेश में तमाम लघु उद्योग बदहाल स्थिति में हैं यदि सरकार उनकी मदद करती तो बेरोजगारी कुछ हद तक अवश्य कम होती। जनता की जानकारी के लिए इसके पूर्व तीन बार इस सरकार में हुए इन्वेस्टर समिट पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे।

Leave a Comment