दिल्ली चुनाव में आप को मिली हार पर यूपी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कही यह बात, भाजपा को दी ये सलाह

आपका अपना पेपर

UP Congress president Ajay Roy । दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा को भी सलाह दी है यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति से पैसा कमाया है इसलिए जनता ने इन्हें नकारा है मैं भाजपा से कहना चाहूंगा कि कांग्रेस के समय जिस तरह शीला दीक्षित और मनमोहन सिंह ने काम किया था उसी तरह वे दिल्ली के लिए काम करें।
उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में तीन बार सत्ता का सुख भोगने वाली आम आदमी पार्टी को चौथी बार जनता ने नकारते हुए वहां पर 27 साल बाद कमल खिलाया है। आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद आज सीएम आतिशी ने LG से मिलकर अपना त्यागपत्र भी दे दिया है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल कुछ ऐसी चीजों में जाकर फंसे जिसे समाज स्वीकार नहीं करता है उन्होंने शराब नीति से पैसा कमाया है इसलिए जनता ने इन्हें नकारा है।

भाजपा को दी सलाह

उन्होंने भाजपा को सलाह देते हुए कहा कि वह भाजपा से यही कहना चाहते हैं कि कांग्रेस के समय जिस तरह शीला दीक्षित और मनमोहन सिंह ने काम किया था उसी तरह वे भी दिल्ली के लिए काम करें।

Leave a Comment