यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल में लाइन में लगकर बनवाया पर्चा,,, जाना व्यवस्थाओ का हाल,,,

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने शनिवार को राजधानी लखनऊ से सटे हुए बाराबंकी जिले में पहुँचकर वहाँ के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। और अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

खुद पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे

बाराबंकी के जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम श्री पाठक ने बिना चिकित्सको की जानकारी के आम मरीज बनकर लाइन में लगकर वहाँ की व्यवस्थाओं को परखा। यहाँ ताज्जुब वाली बात तो यह है कि उपमुख्यमंत्री श्री पाठक पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे रहे और इस बीच न तो उनको उनसे आगे लाइन में खड़ा व्यक्ति ही पहचान सका और न ही अस्पताल कर्मचारियों को इसकी कोई भनक लगी वह लाइन में लगे लगे काफी देर तक वहाँ की व्यवस्थाओं को परखते रहे।

मरीजों के पास जाकर जाना हाल

बाराबंकी के जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास जाकर उनका हालचाल जाना और उनसे डॉक्टरों के व्यवहार के सम्बंध में भी बात की की कोई डॉक्टर व कर्मचारी उनसे गलत व्यवहार तो नहीं कर रहा।

ट्वीट करके दी जानकारी

डिप्टी सीएम श्री पाठक ने बाराबंकी जिला अस्पताल में किये औचक निरीक्षण के सम्बंध में ट्वीट करते हुए बताया कि बाराबंकी के रफी अहमद किदवई मेमोरियल जिला चिकित्सालय का आज औचक निरीक्षण किया और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

Leave a Comment