यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने साधा सपा सरकार पर निशाना,, कही यह बात

UP Deputy CM Brijesh Pathak targeted the SP government, said this

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

औरैया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को औरैया पहुंचे और केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।। इसके साथ ही उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर कोविड कर्मचारियों ने सेवा बहाली के लिए ज्ञापन दिया। अपने सम्बोधन में बोलते हुए डिप्टी सीएम श्री पाठक ने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी फैल हो चुकी है और उसकी कथनी और करनी में अंतर है। साथ ही उन्होंने कहा जनता में उनका विश्वास खो चुका है। सपा ने हमेशा गुंडा माफियाओं को बढ़ाने का काम किया है।


हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब 1 घंटा विलंब से औरैया पहुंचे, जहां औरैया पहुंचने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की, और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा की केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं, और वह सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि वह औरैया जनपद जनपद के रूप में आगे बढ़ाने के लिए यहां पर स्थली निरीक्षण करेंगे, इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की समीक्षा करेंगे।

सपा पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी फैल हो चुकी है, और उनकी कथनी और करनी में अंतर है। साथ ही उन्होंने कहा जनता में उनका विश्वास खो चुका है सपा ने हमेशा गुंडा माफियाओं को बढ़ाने का काम किया है। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से आला अधिकारियों के अलावा पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह की चाक-चौबंद रही।

Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

Leave a Comment