
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को विपक्षी पार्टियों पर करारा प्रहार किया है। डिप्टी सीएम श्री मौर्या ने कहा कि लखनऊ में जो घटना घटी उसके लिए एसआईटी गठित की है पुलिस जांच कर सच्चाई सामने लाएगी ।
उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट में बीते 2 दिन पूर्व कुख्यात माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की उस समय एक शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह कोर्ट में पेशी पर आया था।
Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

राजधानी लखनऊ में हुई इस जघन्य वारदात के बाद विपक्ष ने भाजपा सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया था । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज विपक्ष को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में जो घटना घटी उसके लिए एसआईटी गठित की है । पुलिस जांच कर सच्चाई सामने लाएगी। डिप्टी सीएम श्री मौर्या ने कहा कि न्यूज़ एजेंसी ani से बात करते हुए कहा कि पुलिस हिरासत में किसी की हत्या हो ऐसी घटना को सही मानते लेकिन उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के हिसाब से चुस्त और दुरुस्त है। उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष एक जुट हो जाए उसके बाद भी कमल खिलेगा।
Contact for advertisement : 9415795867

