निकाय चुनाव को लेकर यूपी सरकार ने बनाया ओबीसी आयोग,, यह होंगे अध्यक्ष

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीते कल कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए आज ओबीसी आयोग का गठन कर दिया गया है । यह आयोग निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग की सीटों पर आरक्षण पर अध्ययन कर अपना रिपोर्ट पेश करेगा। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर मामला कोर्ट में चला गया था। इस मामले में कई पीआईएल दाखिल हुई थी । बीते कल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि या तो निकाय चुनाव पुरानी जनरल पद्धति पर हो या नए ओबीसी आयोग का गठन कर विस्तृत रिपोर्ट के माध्यम से। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में ओबीसी आयोग गठन करने की बात कही थी और आज यह आयोग गठन कर दिया गया।

रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बना आयोग

सरकार द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार इस आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज राम अवतार सिंह बनाए गए हैं जबकि चार अन्य सदस्य बनाए गए हैं यह सदस्य चोब सिंह वर्मा रिटायर्ड आईएएस महेंद्र कुमार रिटायर्ड आईएएस संतोष कुमार बृजेश कुमार सोनी पूर्व अपर विधि परामर्शी व अपर जिला जज।

Obc आयोग की जारी की गई सूची

Leave a Comment