Baghpat News today । उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने अपने प्रभार वाले जिले बागपत में पहुंच कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई इस बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सैनी ने सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि यूपी के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी बागपत जनपद के प्रभारी मंत्री हैं। आज राज्यमंत्री श्री सैनी बागपत जनपद पहुंचे और कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए। प्रभारी मंत्री श्री सैनी ने फेसबुक पेज पर जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देशों अनुसार प्रभारी मंत्री जनपद बाग़पत के रूप मे कलेक्ट्रेट सभागार जनपद बागपत मे केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी, विकास विकास परियोजनाओं की प्रगति एवं क़ानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर उपस्थित अधिकारियो को सरकार की मंशा के अनुरूप निरंतरता पूर्वक कार्य करते हुए सभी विकास योजनाओ को समय अनुसार पूर्ण करने एवं लाभर्थियों को चिन्हित कर जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक़ मे सांसद डॉ राजकुमार सांगवान , विधायक योगेश धामा जिलाधिकारी बाग़पत जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक बाग़पत अर्पित विजयवर्गीय एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।