Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने अर्पित की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर श्रद्धांजलि,,,

UP Minister of State for Industrial Development Jaswant Saini paid tribute to former Prime Minister Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee on his birth anniversary.

UP news today । उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर रामपुर मनिहारान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन होता है । आज के दिन को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने रामपुर मनिहारान में पंडित अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर औद्योगिक विकास राज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय राजनीति में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक को प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर विधानसभा रामपुर मनिहारान के बूथ संख्या 250 पर देवतुल कार्यकर्ताओं बंधुओं के साथ उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मेला राम पवार पूर्व जिला मंत्री प्रमोद कौशिक पूर्व ब्लाक प्रमुख मुल्कीराज सैनी अरुण गुप्ता मिलाप राणा सहित अन्य बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Comment