UP news today । उत्तर प्रदेश के औधोगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने सहारनपुर के ग्राम अंबेहटा में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनो को सम्बोधित कर 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने मे सभी की भागीदारी हो इसके लिए शपथ दिलाई ।
सहारनपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुये राज्यमंत्री श्री सैनी ने बताया कि आज ग्राम पंचायत अंबेहटा ब्लॉक सढोली कदीम मे प्रधानमंत्री narendramodi के नेतृत्व मे देश के शोषितों – वंचितो के उत्थान एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के प्रचार- प्रसार एवं क्रियान्वन के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा मे मुख्त अतिथि के रुप मे उपस्थित रहकर जनकल्याणकारी योजनाओ की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही उपस्थित जनो को सम्बोधित कर 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने मे सभी की भागीदारी हो इसके लिए शपथ दिलाई ।
ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम मे पूर्व विधायक नरेश सैनी , ब्लॉक प्रमुख विश्वास चौधरी मंडल अध्यक्ष नीरज चौहान जी, पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद कौशिक अधिकारीगण एवं ग्रामवासी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।