उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औधोगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने रविवार को अमरोहा जनपद में सम्राट अशोक व महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के संसदीय कार्य एवं औधोगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी रविवार को अमरोहा पहुंचे। यहाँ पर राज्यमंत्री श्री सैनी ने शूरसेनी पार्क गांधीनगर धनोरा में महाराजा शूरसेनी सम्राट अशोक व महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा का अनावरण किया। अमरोहा पहुंचे राज्यमंत्री श्री सैनी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर नगरपालिका चेयरमैन राजेश सैनी विनोद सैनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।
अपने सम्बोधन में राज्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि महापुरुषों की जीवनी से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए । इससे समाज आगे बढ़ेगा