यूपी के समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण,, जारी किए निर्देश

उत्तर प्रदेश के समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण ने बुधवार को कन्नौज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस बात की जानकारी यूपी सरकार के मंत्री श्री अरुण ने स्वयं ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को और दुरुस्त कर के लिए cmo कन्नौज को निर्देशित किया।

ट्वीट करके ये कही बात

समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण ने बुधवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने आज कन्नौज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठठिया व खैरनगर तथा वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। श्री अरुण ने लिखा कि स्वास्थ्य सेवाओं का जाना हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठठिया व खैरनगर तथा वैलनेस सेंटर भदौसी का निरीक्षण कर नागरिकों को मिल रही सेवाओं का हाल जाना । उन्होंने कहा कि अब टेलीमेडिसिन के माध्यम से घर बैठे मरीज का उपचार सम्भव हो रहा है पूर्व में हुए निरीक्षण के बाद सेवाओं में काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी और सुधार की आवश्यकता है। व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीएमओ कन्नौज को निर्देशित किया।

रजिस्टर का बारीकी से किया निरीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण करने पहुंचे समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण ने अस्पताल के रजिस्टर को बारीकी से चैक किया और व्यवस्थाओं को भी परखा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

Leave a Comment