उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण रविवार को सहारनपुर जनपद के दौरे पर रहे। केबिनेट मंत्री श्री अरुण ने सहारनपुर जिले विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में की होनहार छात्राओ से मुलाकात कर उनसे चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण ने विभाग के मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद से ही इस विभाग को आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया था। वह इस विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर उस शख्स तक पहुचाने के लिए प्रयासरत हैं जो इसका असली हकदारहैं।

इसी कड़ी में रविवार को यूपी के समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के दौरे पर रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सहारनपुर में समाजकल्याण मंत्री श्री अरुण ने पुवारकां में स्थित राजकीय आश्रम पद्धत्ति बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया और वहाँ पर उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाली होनहार छात्राओं से मुलाकात कर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के विभिन्न आयामों पर चर्चा की।

इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
नगर निगम चुनाव तैयारी की समीक्षा भी की
सहारनपुर दौरे पर पहुंचे समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण ने नगर निगम चुनाव तैयारी की समीक्षा की और पदाधिकारियो के बैठक कर रणनीति भी तैयार की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के जोश और संगठन की तैयारी देखकर पूरा विश्वास है कि हम भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
