
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश एसटीएफ ( up stf) की टीम को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने आज पिछले काफी समय से फरार चल रहे ₹1 लाख रुपये के इनामी बदमाश अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार एसटीएफ के हाथों पकड़ा गया सद्दाम माफिया अशरफ का साला है और वह अतीक और अशरफ गैंग का सक्रिय सदस्य है।
माफिया अशरफ का साला है सद्दाम
एसटीएफ के हाथों दिल्ली से पकड़ा गया सद्दाम माफिया अशरफ का सगा साला है। पुलिस के अनुसार माफिया अशरफ जब जेल में बंद था तो सद्दाम ही जेल के अंदर रसद सामग्री पहुँचाता था इसके अलावा अशरफ द्वारा जमीन खरीदने और बेचने का किए जा रहे काम को भी सद्दाम ही देखता था।

आज उसे दिल्ली के मालवीय नगर से एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमिका से मिलने जा रहा था
जारी किए गए प्रेसनोट में बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्त ने पूंछतांछ में बताया कि वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कर्नाटक मुंबई में जगह बदलकर रह रहा था और आज वह अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था तभी उसे पकड़ लिया गया।
यह हुआ बरामद
जारी किए गए प्रेसनोट के अनुसार पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 1 मोबाइल फोन एक वरना कार भी बरामद हुई है।
