यूपी के उर्जा मंत्री ने किया विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण,,, जारी किए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा आज आगरा के विद्युत उपकेंद्र फतेहाबाद तथा उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड ललितपुर-आगरा पारेषण तंत्र तथा ललितपुर-आगरा ट्रांसमिशन लाइन का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उर्जा मंत्री श्री शर्मा ने उपकेन्द्र की लॉगबुक,उपस्थिति रजिस्टर , इनकमिंग व आउटगोइंग सप्लाई चार्ट, ग्रिड मैप तथा परिसर में बने व बोल्टेज को अप – डाउन करने वाले रिएक्टर, सप्लाई देने वाले ट्रांसफार्मर का भी निरीक्षण किया।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों से इस उपकेन्द्र एवम् ट्रांसमिशन के संचालन और यहां से हों रही विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता फतेहाबाद विनोद सिंह ने बताया कि इस उपकेंद्र से 7 स्थानों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। यहां से शहरों को 24 घंटे, गांव को 18 घण्टे तथा कस्बों को 20 घंटे विद्युत् आपूर्ति की जाती है। और आगरा के लिए 400 केवी की 3 लाइन तथा मथुरा के लिए 400 केवी की 2 लाइन जाती हैं। इस उपकेन्द्र की क्षमता 3000 मेगावाट है और यह वर्ष 2016 में उर्जीकृत किया गया था।

ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस उपकेन्द्र से विद्युत आपूर्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत न आने पाए। यह बहुत ही महत्वपूर्ण विद्युत उपकेंद्र एवम् ट्रांसमिशन लाइन है। इसका चौबीसों घण्टे संचालन किया जाए और नियमित रूप से इसकी निगरानी की जाय। इस उपकेंद्र की साफ सफाई एवम् रख रखाव पर विशेष ध्यान दें।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment