Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण,, व्यवस्थाओं का लिया जायजा,, जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शासन प्रशासन ने पूरी तरह से व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया है। इसी कड़ी में प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सम्भल में स्थित एक परीक्षा केंद्र पहुंच कर वहाँ की व्यवस्थाओं का न केवल जायजा लिया बल्कि कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। बोर्ड की परीक्षाएं सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन प्रशासन ने व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक-चौबंद करते हुए परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षकों और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर रखे हैं ।

निरीक्षण करती माध्यमिक शिक्षा मंत्री

इसी कड़ी में यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने आज संभल जिले मैं स्थित एक परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने संभल जिले के चंदौसी में स्थित एसएम इंटर कॉलेज पहुंची और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और वहां पर मौजूद अधिकारियों और शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

Leave a Comment