UP News Today । यूपी के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा आज आगामी छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज लक्ष्मण मेला घाट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए घाटों पर सफाई अभियान विशेष रूप से संचालित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

श्री शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट तक जाने वाले सभी मार्गों पर समुचित सफाई, फॉगिंग एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए।मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर नगर प्रशासन की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। सभी अधिकारी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को साफ-सुथरा, सुरक्षित और सुगम वातावरण मिले। उन्होंने संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाकर समयबद्ध रूप से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ नगर निगम एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।




