अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने बातचीत को लेकर कही यह बात,,

वॉशिंगटन डीसी (एजेंसी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों और फैसलों को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में रह रहे है। इधर ताजा बयान में उन्होंने कहा कि जब तक अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ विवाद का हल नहीं निकलता, तब तक किसी तरह की बातचीत संभव नहीं है।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अभी हाल ही में जो टेरिफ विवाद उपजा है जब तक उस पर कोई ठोस अमल नहीं होता तब तक भारत के साथ कोई व्यापरिक बातचीत संभव नहीं है। : इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिकी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ट्रेड डील पर बातचीत के लिए जल्द ही भारत का दौरा कर सकता है। लेकिन अब ट्रम्प के बयान के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है। ट्रम्प प्रशासन की ओर से भारत पर लगाए गए कुल टैरिफ अब बढ़कर 50% तक पहुंच गए हैं। बुधवार को राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करते हुए 25% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की थी, जो 27 अगस्त से लागू होगा। वहीं, गुरुवार से 25% टैरिफ पहले ही लागू हो चुका है

व्हाइट हाउस के मुताबिक, यह कड़ा कदम भारत द्वारा रूस से तेल खरीद को जारी रखने के कारण उठाया गया है। ट्रम्प का मानना है कि इससे अमेरिका के आर्थिक और रणनीतिक हित प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि अमेरिका के विदेश विभाग ने भारत को अब भी एक रणनीतिक साझेदार बताया है। विभाग के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ खुला और स्पष्ट संवाद चाहता है, लेकिन टैरिफ विवाद के चलते संबंधों में तनाव बना हुआ है।

टॉमी पिगॉट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्यापार असंतुलन और रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर अपनी चिंता साफ तौर पर जाहिर की है और उसी के अनुरूप सीधी कार्रवाई की है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका मतभेदों को सीधे संवाद के माध्यम से सुलझाना चाहता है।

Leave a Comment