ध्यान एक हाईवे है, जिस पर चलकर जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है
Lucknow news today । पिरामिड स्पीचुवल सोसाइटीज मूमेंट की ओर से ध्यान और ध्यान के अनुभवों से लोगों को जागरूक करने को उत्तर प्रदेश ध्यान महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। लखनऊ टीम की ओर से तीन दिवसीय यह कार्यक्रम आईएमआरटी बिजनेस स्कूल गोमती नगर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को चेयरमेन डीआर बंसल ने किया।
पूर्व उपायुक्त विपिन कुमार चौधरी ने ध्यान के अनुभवों को साझा कर कहा कि आनापानसति ध्यान एक हाईवे की तरह है, जिस पर चलकर कोई भी जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। इसमें केवल सांसों पर ध्यान केंद्रित करना होता है। कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को चेतना मार्गदर्शक हितेश वशिष्ठ ने दो घंटे का ध्यान कराया।

सीनियर पिरामिड मास्टर अमूल्या और आलेख्या शास्त्री ने पिरामिड मेडिटेशन हिंदी चैनल के बारे में बताया। साथ ही महान गुरु ब्रह्मऋषि पितामह सुभाष पत्री के अमूल्य जीवन के बारे में लोगों को जानकारी दी।
प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. ऋतु जैन, डॉ. धीरेंद्र सरीन और एमबीबीएस डॉ. एस. रंजन ने प्राकृतिक चिकित्सा एलोपैथ और एलोपैथ के साथ-साथ शरीर, मन और आत्मा के स्तर पर मेडिटेशन के माध्यम से हीलिंग करते हुए स्वास्थ्य जीवन प्राप्त करने के बारे में बताया।

समग्र ऊर्जा विशेषज्ञ साम्पा मुखर्जी ने व्यक्ति में इमोशन, उसकी पहचान कर उनको व्यवस्थित करने, तनाव से मुक्त कर उन्मुक्त जीवन जीने की कला को दर्शाया। इसके अलावा अन्य जनपदों से आई टीमों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। यह कार्यक्रम रविवार को भी होगा। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेश व जिलों से बड़ी संख्या में ध्यानी पहुंचे।







