उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर ने एसपी का किया सम्मान

Uttar Pradesh Industry Trade Board Dibiyapur honored SP

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

औरैया । बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुई लूट की घटना को 36 घंटे में अनावरण किए जाने पर उत्तर प्रदेश
उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर के पदाधिकारियो ने शनिवार को एसपी आवास पहुंचकर एसपी चारू निगम को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मान किया। साथ ही औरैया पुलिस की कार्यशैली की सराहना की। सम्मान करने वालो में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ओरैया के जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी राजा भैया,जिला मंत्री सुशील दुबे,दिबियापुर नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज,युवा नगर अध्यक्ष सौरभ दुबे, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता,नगर संगठन मंत्री राहुल यादव,युवा संगठन मंत्री हिमांशू गुप्ता,गोपाल गुप्ता आदि रहे। वही पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में एसओजी टीम औरैया व कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने बांदा के सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुख्य आरोपी अजय पाल कठेरिया (प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर) सहित 6 लोगो को मय लूटी हुई 50 किलो चांदी, एक अदद चार पहिया वाहन स्कार्पियों व 2 अदद 315 बोर रायफल व 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामदगी के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की थी। जनपदवासी इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते नजर आ रहे है। और एसपी समेत पूरी टीम का सम्मान करने के लिए लोग एसपी ऑफिस ,आवास पर पहुंच रहे है।

व्यापारी प्रकोष्ठ समिति की बैठक जल्द होगी _ जिलाधिकारी*

दिबियापुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर के पदाधिकारियो ने जिले की नवागुंतक जिलाधिकारी नेहा प्रकाश का भी प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया । जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही एसपी की उपस्थिति में व्यापारी प्रकोष्ठ समिति की बैठक होगी जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया जाएगा। और व्यापारियों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील।की ।स्वागत करने वालो में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ओरैया के जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी राजा भैया,जिला मंत्री सुशील दुबे,दिबियापुर नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज,युवा अध्यक्ष सौरभ दुबे, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता,नगर संगठन मंत्री राहुल यादव,युवा संगठन मंत्री हिमांशू गुप्त,गोपाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment